TikTok क्या है? , क्या टिकटोक ऐप सुरक्षित ऐप है या नहीं? - HINDI मे Read करो

Post Top Ad

Friday, 12 June 2020

TikTok क्या है? , क्या टिकटोक ऐप सुरक्षित ऐप है या नहीं?

TIKTOK
TIKTOK


TikTok क्या है?

TikTok एक ऐसा ऐप है जिसे संक्षिप्त रूप वीडियो प्लेटफार्म है जो उपभोक्ताओं को संगीत और फिल्टर करने के लिए वीडियो बनाने और कुछ बहुत ही रचनात्मक और मजेदार चीजें करने की अनुमति देता है इसे प्ले स्टोर में सबसे पहले musical.ly के नाम से लॉन्च किया गया था जिसे 100 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं ने इंस्टॉल किया और वह धीरे-धीरे इस ऐप पर स्ट्रीम करने लगे।

तो अब हम बात करेंगे कि टिक टॉक एक पॉपुलर ऐप कैसे बना?

जब TikTok को लांच किया गया था वह इसे बहुत ही कम लोग यूज़ करते थे क्योंकि यह एक चाइनीज ऐप्स था लेकिन जब famous YouTubers and Actors ने इसे प्रमोट किया तो इसके डाउनलोड्स बढ़ने लगे और देखते ही देखते इसे 100 million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया।

What is the purpose of TikTok?

OR
What is TikTok and How does it work?
टिक टॉक क्या है?

Tik Tok शॉट वीडियो बनाने वाला एक ऐसा ऐप है जिसे पहले म्यूजिकली (Musical.ly)  के नाम सेल Play store पर लॉन्च किया गया था। इस ऐप पर लोग Short video बनाकर लिप्सिंग ( Lip-syncing ) करके व comedy और Dance करके दूसरे लोगों का entertainment करते हैं।


How is TikTok different?
टिक टॉक ऐप कैसे अलग है?

TikTok मुख्य रूप से वीडियो content दिखाता है जिसकी length 15 सेकंड या फिर उससे ज्यादा होती है। लेकिन इसके ज्यादातर creator 1 मिनट की वीडियो ना डालकर 15 सेकंड की वीडियो ही डालते हैं

What is bad about TikTok?
टिक टॉक क्यों सही नहीं है?

TikTok की ऑफिशल एप्लीकेशन में दिक्कत की कोई बात नहीं है और जो उस पर विज्ञापन आती है वह भी TikTok की कमाई का एक जरिया है लेकिन इस पर जो 15 सेकंड के वीडियो आते हैं उसमें से ज्यादातर वीडियो लिप्सिंग के होते हैं वैसे तो लिप्सिंग करके वीडियो बनाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन इस ऐप पर ज्यादातर वही वीडियो वायरल होते हैं जिनका कांटेक्ट Cringe होता है।

Why is TikTok so popular?
टिक टॉक एप इतना प्रसिद्ध क्यों है?

टिक टॉक क्रिएटर का main काम short वीडियो बनाना लिप्सिंग करना है जिसकी वजह से टिक टॉक ने paid promotion के जरिए अपने प्लेटफार्म पर बॉलीवुड स्टार व Singer को बुलाया है जिनकी मदद से वह अपने रिलीज होने वाले सॉन्ग को पहले ही लिप्सिंग के जरिए वायरल कर देते हैं इस वजह से टिक टॉक बहुत ज्यादा पॉपुलर है

Is TikTok Safe Or Not?
क्या टिकटोक ऐप सुरक्षित ऐप है या नहीं?

वैसे देखा जाए तो टिकटोक भी बाकी एप्लीकेशन की तरह ही यूजर्स का कुछ ही डाटा कलेक्ट करता है लेकिन अगर दूसरी तरफ से देखें तो यह एक Chinese ऐप है जोकि इंडियन आर्मी व बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है इस ऐप की मदद से वह आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन लेकर जान सकते हैं कि आप की लोकेशन क्या है और वहां पर कितने लोग मौजूद हैं और इसका वह दुरुपयोग कर कुछ भी गलत कर सकते हैं।

Should we uninstall Tiktok?

क्या हमें टिकटोक को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर वाले question के Answer में जवाब दे ही दिया है यह एक चाइनीस ऐप है और यह यूजर्स का डाटा collect करके उन्हें दूसरी कंपनियों को बेचती है जैसा कि आपने पढ़ा या सुना ही होगा कि अमेरिका ने टिक टॉक पर बिलियंस आफ डॉलर्स का फाइन लगाया था क्योंकि यह उनकी प्राइवेसी इंफॉर्मेशन को बेच रहा था और आपने यह भी सुना होगा कि टिक टॉक पर समय-समय पर संदेश जनक आरोप लगाए गए हैं इसकी वजह से ज्यादातर समय टिक टॉक शर्मिंदा भी रहा है और कुछ समय के लिए इसे india में Ban भी किया गया था।।

No comments:

Post a Comment